पिथौरागढ़।राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड मूनाकोट के झौलखेत के रियासी में प्रशासक जिला पंचायत दीपिका बोहरा एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ.दीपक सैनी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपिका बोहरा ने दीप प्रज्वलित कर जन सेवा शिविर की शुरुआत की तत्पश्चात डीडीओ रमा गोस्वामी एवं खंड विकास अधिकारी मूनाकोट आशा मेहता द्वारा प्रशासक जिला पंचायत दीपिका बोहरा को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।इसके उपरान्त उन्होंने एवम् डॉ0 सैनी द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन सेवा शिविर में उपस्थित विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की जानकारी जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन, शादी अनुदान योजना, अटल आवास, दिव्यांग भरण पोषण पेशन, अनुपूरक पोषाहार योजना उज्जवला योजना, पशुपालन सम्बन्धी जानकारी, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमत्री राज्य पशुधन मिशन, फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्रों हेतु अनुदान के सम्बन्ध में, किसान पेशन, फल पौध रोपण, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानव तस्करी, घरेलु हिंसा, प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, नन्दा गौरा योजना, पोषण अभियान, दीन दयाल उपाध्याय योजना, नन्दा गौरा योजना, महालक्ष्मी किट योजना, प्रधानमंत्री मातृ योजना, पोणषण योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मननरेगा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा योजना, इण्डिय पोस्ट पेमेन्ट बैंक, आधार कार्ड अपडेट, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनकी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में भी बताया व समझाया गया तथा शिविर में स्टाल लगाकर विभागों द्वारा समस्याओं का समाधान हेतु उन्हें समझाया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 102 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 45 पशुपालकों को विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा 50 काश्तकारों को बीज खाद का वितरण किया गया, बाल विकास द्वारा 25 लाभार्थियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, पंचायती राज विभाग द्वारा ucc, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी जानकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, अटल आवास, दिव्यांग/विधवा पेंशन की जानकारी शिविर में उपस्थित स्थानीय जनता को दी गयी। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, शिक्षकों एवम् मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में दीपक पंत निवासी जाखपंत को मशरूम उत्पादन, कृष्णामणि भट्ट निवासी मूनाकोट को कृषि क्षेत्र एवम् त्रिपुरा सुंदरी स्वयं सहायता समूह फेडरेशन की अध्यक्ष शकुंतला भट्ट को स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने व सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व स्थानीय महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालने के साथ ही ठुल खेल लगाकर लोक गीतों का गायन भी किया गया, छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत दल द्वारा छोलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त शिविर में उपजिलाधिकारी सदर यशवीर सिंह द्वारा उपस्थित जनता को मतदाता शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर डीडीओ रमा गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी आशा मेहता, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनता आदि उपस्थित रहे।

