पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक अधिकारी कर्नल आरडी भट्ट के सेवानिवृत होने पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया और नव नियुक्त अधिकारी कर्नल राघव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
गुरुवार को सेना के पॉलीक्लीनिक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में बेहतरीन कार्य के लिए पूर्व सैनिक नवीन चंद्र भट्ट को भी स्मृति देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विगत दिनों आयोजित पूर्व सैनिकों की रैली के सफल आयोजन के लिए सेना मुख्यालय कमांडर ब्रिगेडियर गौतम पठानिया को धन्यवाद पत्र देकर आभार जताया गया। इस कार्यक्रम में सचिव रमेश सिंह महर, दिवाकर सिंह, हयात सिंह, शेर सिंह शाही, धरम सिंह, देबी दत्त, हरीश सिंह, दयाल सिंह, प्रहलाद सिंह, श्याम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा ने किया।

