पिथौरागढ़। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा रोपण आंदोलन आज 277 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।।पौधारोपण करते हुए पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।।। कार्यक्रम के तहत कोलकाता से आए बारह सदस्सीय पर्यटक दल के पर्यटक जगन्नाथ चटर्जी, सुमित्रा घोष, पार्थ विश्वास, रुद्र कुमार, अल्पना अमित्र गुप्ता, ए दत्ता, ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया। पर्यटकों ने आवास गृह में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि उन्होंने कहीं भी सरकारी महके का ऐसा आवास गृह नहीं देखा जहां पर्यावरण संरक्षण के तहत इतना कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि वह इस संदेश को अपने मित्रों तक भी पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को मनाने के लिए ऐसा पौधा रोपण आंदोलन उन्होंने पहली बार देखा।इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि वह आने वाले पर्यटकों को प्रकृति संरक्षण से जोड़ते हुए उनमें प्रकृति प्रेम की भावना पैदा कर रहे हैं। ताकि पर्यटक यहां से एक अच्छा संदेश अपने राज्य को ले जा सकें।