पिथौरागढ़।स्टेम लैब में अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के बच्चे विज्ञान मॉडल्स का लाभ ले रहे हैं।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के बच्चे उत्तराखंड विज्ञान शैक्षिक अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित स्टेम लैब में विज्ञान के क्रियाकारी मॉडल्स से खेल खेल में विज्ञान की बारीकियों का अध्ययन कर रहे हैं।स्टेम लैब के संचालित होने से बच्चों में विज्ञान चेतना, वैज्ञानिक गतिविधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।स्टेम लैब प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि विधालय में कक्षा 6 से 11 तक के बच्चे इससे विज्ञान के वर्किंग मॉडल, प्रदर्शनी का अध्ययन कर रहे हैं।स्टेम लैब में विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल्स, ड्रोन कैमरा, माइक्रोस्कोप,3d प्रिंटर , सोलर कार, स्पेस पार्ट्स, सहित उपलब्ध हैं।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक,अनिल कुमार सहित समस्त अध्यापकों ने मॉडल्स का अवलोकन किया और बच्चों से नियमित गतिविधियों में प्रतिभाग करने को कहा।