पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री हरि दत्त कापड़ी के निधन पर स्वर्गीय कापड़ी जी के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर मा मुख्यमंत्री की ओर से दिव्यांगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।जिलाधिकारी ने श्री हरि दत्त कापड़ी को भारतीय बास्केटबॉल के एक महान खिलाड़ी और प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि श्री कापड़ी ने अपने उत्कृष्ट खेल और समर्पण से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में बास्केटबॉल को एक नई पहचान दिलाई। उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनकी खेल प्रतिभा और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का सम्मान है।जिलाधिकारी ने कहा कि श्री हरि दत्त कापड़ी का निधन खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है तथा कहा कि श्री हरि दत्त कापड़ी ने बास्केटबॉल के क्षेत्र में देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। खेल जगत में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट एवं तहसीलदार सदर विजय गोस्वामी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्वर्गीय कापड़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।