पिथौरागढ़।दूसरे दिन के ट्रायल में 10-11 वर्ष एवं 11-12 वर्ष में 201 खिलाड़ियों ने खेल छात्रवृत्ति पाने हेतु दमखम दिखाया। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स जारी है। योजना के तहत आज दूसरे दिन 10-11 वर्ष एवं 11-12 वर्ष के बालक-बालिका खिलाड़ियों के चयन ट्रायल्स लिये गये, जिसमें जनपद भर से चयनित कुल 98 बालक एवं 103 बालिका इस प्रकार कुल 201 खिलाड़ियों ने छात्रवृत्ति पाने हेतु अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। *ट्रायल के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, कनालीछीना हिमांशु नौंगाई़ एवं खण्ड शिक्षाधिकारी गणेश ज्याला* द्वारा विभिन्न परीक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक इवेन्ट्स में बालक-बालिका खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। *सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ योगेन्द्र सिह की अध्यक्षता में गठित समिति की निगरानी में सम्पन्न की जा रही है।* जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत प्रत्येक दिन चयन प्रक्रिया प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक आयोजित की जा रही है। ट्रायल के दौरान खेल छात्रवृत्ति हेतु स्थान पाने के लिये अल्प आयु के बालक-बालिका खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। ट्रायल हेतु प्रतियोगी परीक्षा 6×10 शटल रन, 30 मी0 फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैण्ड रीच, मेडिसन बॉल पुट(01 किग्रा.), 600 मी0 दौड़ एवं स्टैंण्डिग ब्राड जम्प में ली जा रही है तथा प्रत्येक इवेन्ट्स में पारदर्शिता हेतु वीडियोग्राफी करायी जा रही है। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बालक-बालिका खिलाड़ियों हेतु दोपहर में भोजन व्यवस्था खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। आज सम्पन्न हुए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं वरीयता के आधार पर 10 से 11 वर्ष में 25 बालक व 25 बालिका एवं 11 से 12 वर्ष में 25 बालक व 25 बालिका इस प्रकार कुल 100 खिलाड़ियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु किया जायेगा। चयनित प्रत्येक खिलाड़ी को रू0 1500/-की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। कल अन्तिम दिन रविवार को 12-13 वर्ष एवं 13-14 वर्ष की आयु सीमा में बालक-बालिका वर्ग हेतु के चयन ट्रायल आयोजित किये जायेगें। यह चयन प्रक्रिया जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, उत्तराखण्ड जल संस्थान, नगर निगम आदि विभागों के सहयोग से खेल विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ श्री अनूप बिष्ट ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। चयन ट्रायल को सम्पन्न कराने में जिला खेल समन्वयक बिक्रम सिंह दिगारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार, शिक्षा विभाग के जनपद के खेल समन्वयकों, ब्लॉक खेल समन्वयकों, सहायक व्यायाम अध्यापकों तथा खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा सहयोग दिया गया।