पिथौरागढ़, । विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जनपद में कई जगह कार्यक्रम किए गये। इस दौरान रेडक्रॉस की महत्ता पर चर्चा करते हुए मानव समाज की सेवा का संकल्प लिया गया। गुरुवार को यहां कई सामाजिक संगठनों ने रेडक्रॉस दिवस मनाया। कहा कि मानवता की सेवा करना ही इसका उद्देश्य है। सभी लोगों ने एक दूसरे की मदद करने का संकल्प प्रकट किया। मुनस्यारी, गंगोलीहाट, धारचूला के साथ ही कई क्षेत्रों में इस दौरान प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम किए गये। मुनस्यारी। स्व. डॉ. आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । संचालन करते हुए डॉ. रिफाकत अली ने अतिथियों, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत वि के संक्षिप्त इतिहास और उद्देश्यों की जानकारी दी ।

