ए0आई0एफ0एफ0 आई0लीग प्रतियोगिता में श्री हरि सिंह थापा स्पोटर््स कॉलेज, लेलू, पिथौरागढ़ के कमलेश चन्द टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में। ए0आई0एफ0एफ0 जूनियर नेशनल लीग के पहले चरण में कमलेश चन्द ने 20 गोल कर, लीग में टॉप-2 स्कोरर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनायी। जबकि मोहन बगान सुपर जाइंन्ट्स के खिलाड़ी राजदीप पॉल 25 गोल कर प्रथम स्थान पर रहे। कमलेश चन्द स्पोटर््स कॉलेज, पिथौरागढ़ के खिलाड़ी हैं जो कि वहां कार्यरत कोच डॉ0 पुष्कर सिंह अधिकारी, सहायक खेल अध्यापक(फुटबॉल) से, अन्य खिलाड़ियों के साथ खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करते है। कमलेश चन्द वर्तमान में जी0आई0सी0, पीपलकोट, पिथौरागढ़ में कक्षा 10 वीं के छात्र हैं तथा इस समय क्लब कार्बेट एफ0सी0 उत्तराखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुये ए0आई0एफ0एफ0 जूनियर नेशनल लीग में अपना बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं। डॉ0 पुष्कर सिंह अधिकारी ने बताया कि कमलेश चन्द के अलावा स्पोटर््स कॉलेज, पिथौरागढ़ के छात्र मयंक चन्द भी ए0आई0एफ0एफ0 जूनियर नेशनल लीग में प्रतिभाग कर रहे हैं तथा अण्डर-17 एलीट नेशनल यूथ लीग में स्पोटर््स कॉलेज, पिथौरागढ़ के लवराज भण्डारी तथा निखिल सिंह भी कॉर्बेट एफ0सी0 से प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। कोच डॉ0 पुष्कर ने बताया कि ए0आई0एफ0एफ0 जूनियर नेशनल लीग के अगले चरण में कॉर्बेट एफ0सी0 उत्तराखण्ड का मुकाबला प्ले ऑफ गु्रप-डी0 में एफ0सी0 मद्रास और न्यूमालीगढ़ रिफान्ड्ररी लि0 फुटबॉल एकेडमी से होना है तथा अण्डर-17 यूथ लीग में कॉर्बेट एफ0सी0 का मुकाबला जमशेदपुर एफ0सी0, मुत्थुद फुटबॉल एकेडमी और क्लासिक फुटबॉल एकेडमी से होना है और सभी मैच अपडेट्स ए0एफ0एफ0 की नेशनल वैबसाइट पर उपलब्ध है। डॉ0 पुष्कर ने स्पष्ट किया कि स्पोटर््स कॉलेज या शहर के फुटबॉल विकास के लिये खिलाड़ियों को बुनियादी स्टैण्डर्ड और आइडियल प्लेफील्ड कन्डीशन देना जरूरी है तथा साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही समय पर मार्गदर्शन करते हुये उन्हें अच्छे टूर्नामेन्ट में हिस्सा दिलाना जरूरी है ताकि वह नेशनल लेवल एक्सपोजर से अपना भविष्य का मुकाम हासिल कर सकें। छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर स्पोटर््स कॉलेज खेल परिवार एवं फुटबॉल सचिव पिथौरागढ़ श्री मनोज कुमार पुनेठा जी ने हर्ष जताया तथा शुभकामनाएं दी।