हरिद्वार। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल भेजे गए जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका सीजेएम हरिद्वार की अदालत ने खारिज कर दी है। अब रिजवी के वकील सत्र न्यायालय में अपील करेंगे।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार पुलिस ने नारसन सीमा से वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को गिफ्तार किया था। उनके खिलाफ शहर कोतवाली में उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के वेद निकेतन में हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने धर्मपरिवर्तन से पहले अपनी पुस्तक का विमोचन यहां एक संस्था में किया था। आरोप है कि किताब में उन्होंने पैंगबर साहब को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। इस मामले में भी उनके खिलाफ एक अन्य मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। रिजवी की जमानत याचिका पहले ही निचली अदालत ने खारिज कर दी थी।