पिथौरागढ़।।डीएम ने कारगिल विजय दिवस की तैयारियो को लेकर संबंधित अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

गुरुवार को जिला सभागार में आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर एवं सैनिक कल्याण परिषद की तत्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समस्त सेवानिवृत्त सैनिकों का स्वागत किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस जनपद में सम्मान के साथ मनाया जाए साथ ही तहसील स्तर पर भी इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करवाये जाए एवं कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक, सैनिक आश्रित व परिजनों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट को कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी संबंधित को समय से सूचित करने, मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भेजने, शहिद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित करने हेतु व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की उचित व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए प्लानिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी को सरकारी एवं निजी स्कूलों के स्कूली बच्चो, एनसीसी बटालियन के माध्यम से प्रभातफेरी निकालने, निबन्ध-पेंटिंग प्रतियोगिता’ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। सहायक नगर आयुक्त नगरपालिका को विजय दिवस से पहले पूरे नगर में सफ़ाई अभियान चलाए जाने एवं शहीद युद्ध स्मारक पर साफ-सफाई, माइक एवं बैठने की व्यवस्था करने, मुख्य उद्यान अधिकारी को फूल मालाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगन्तुकों का आगमन, यातायात व्यवस्था, सम्मान कार्यक्रम आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

कर्नल करम सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कारगिल विजय दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा इसी क्रम में 9:30 सिल्थाम से घंटाघर तक स्कूली छात्रों एवं 80 बटालियन एनसीसी के छात्रों द्वारा बैंड धुन के साथ मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा उसके उपरांत शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिस टुकड़ी द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर, स्कूली बच्चों द्वारा समूह गान वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान , स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।

इसके उपरांत जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद त्रैमासिक बैठक एवं शहीदों के नाम पर विभिन्न स्थलों का नामांतरण के संबंध में भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने समिति के समस्त सदस्यों तथा ब्लॉक स्तर पर प्राप्त शिकायतों का समिति के संज्ञान में लाएं तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को  सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए सैनिकों/सैनिक आश्रितों की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की शहीद सैनिकों के परिजनों के जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन्हें संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए तत्काल मानको के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्रस्तावो को लंबित न रखने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सैनिकों से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति जानी, जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि समिति को प्राप्त अधिकतर शिकायतों का सत्यापन करते हुए निस्तारण की वस्तुस्थिति से सम्बन्धित को अवगत कराया  गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को सुझाव देते हुए कहा कि गंगोलीहाट में कुमाऊं रेजिमेंट की कुलदेवी हाट कालिका के प्रचार प्रसार हेतु बोर्ड बैनर बनाकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए, इस हेतु एक प्लान तैयार करना सुनिश्चित किया जाए। पूर्व सैनिकों के आश्रित जो अच्छे पदों में हैं उनका डेटाबेस बनाने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में किए गए सेना के शौर्य पर प्रकाश डालते हुए ऑपरेशन सिंदूर आधारित कार्यक्रमों आदि से संबंधित कार्यक्रम आगामी 26 जुलाई को किए जाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडीहाट द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डीडीहाट में वर्तमान में सरस आउटलेट के दो कक्षों में वर्तमान में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडीहाट का कार्यालय संचालित किया जा रहा है। भवन निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव शासन में प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर डीएम ने उनके निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों आदि को दिए। इसके अलावा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी,अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह,एसडीएम सदर मनजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस. एस.नबियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, विभागें के अधिकारियों सहित सैनिक कल्याण विभाग के ब्लॉक स्तर पर के सैनिक संगठन के प्रतिनिधि, नामजद सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।