पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील के धापा गांव में जहरीला जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग नानी और नातिन की हालत बिगड़ गई। दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात मशरूम की सब्जी खाने के बाद धापा गांव निवासी कुंती देवी 70 वर्ष और उनकी नातिन कुमारी दीया 28 वर्ष की तबियत बिगड़ गई। दोनों को परिजन रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी ले गए। सुबह तक दीया की हालत में सुधार नहीं होने पर दोनों को रविवार सुबह जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मरीजों को 108 से जिला चिकित्सालय लाया गया। बाद में जिला अस्पताल से भी दोनों को हल्द्वानी रेफर किया गया। परिजन दोनों को उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए हैं