
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन के *ऑपरेशन सम्मान* के तहत आज नवनिर्मित सम्मान स्थल का पूर्व सैनिकों बलिदानी परिवारों तथा वीरांगनाओं की उपस्थिति में भव्य उद्घाटन किया गया। आज प्रातः सर्वप्रथम वीर नारियों द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर सम्मान हाल का उद्घाटन किया गया जिसके बाद पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया. तत्पश्चात उद्घाटन समारोह का जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से संगठन की रूपरेखा से अवगत कराया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा शौर्य सम्मान स्मारिका जिस पर वीर, शहीद,बलिदानियां तथा वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों की फोटो गैलरी बनाई है का अनावरण किया गया। उक्त कार्यक्रम पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा पूर्व सैनिक संगठन के कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए सम्मान स्थल को गर्व का प्रतीक बताया गया और कहा गया कि ऐसी जगह हर एक जनमानस और हमारे बच्चों के लिए प्रेरणा होगी, जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि इस सैन्य जनपद पर कार्य करना उनके लिए गर्व की बात है। बता दें कि लंबे समय से जनपद पर पूर्व सैनिकों द्वारा पूर्व सैनिकों हेतु बैठने की स्थान तथा वीर शहीदों के लिए फोटो गैलरी/ संग्रहालय की मांग रही थी, जिसे शासन,प्रशाशन द्वारा अनसुना करने के बाद पूर्व सैनिकों द्वारा स्वयं से इसे निर्मित करने का बेड़ा उठाया गया और आज सम्मानित स्थल को जनपद पर स्थापित किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम पर जिला सूचना अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से सहायक अधिकारी सहित वीरांगनाएं, वीरता पुरस्कार प्राप्त पूर्व सैनिक, बलिदानी परिवारों के आश्रित सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

