
मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। बुर्फू में मल्ला जोहार विकास समिति का वार्षिक अधिवेशन अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसक्तू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान समिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मसक्तू ने कहा कि समिति की मांग पर सरकार ने गंभीरता दिखाई तो मल्ला जोहार क्षेत्र में सड़कों को स्वीकृति मिली। कहा कि रेलकोट के खिलांच में झूला पुल की मांग सरकार से की गई थी इसे अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। यहां गरारी टूटने से क्षेत्र के लोगों को 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समिति फिर से पुल की मांग पर सरकार को पत्र भेजेेगी। कहा कि मल्ला जोहार भ्रमण पर आए सीडीओ डॉ. दीपक सैनी की मिलम में होने वाली जनसुनवाई में क्षेत्र की समस्याओं को उठाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर अधिवेशन में पहुंचे 13 गांवों के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। अधिवेशन में लाल बहादुर जंगपांगी, तरुण जंगपांगी, शंकर सिंह धर्मसक्तू, राजू बृजवाल, हरीश नितवाल, लास्पा प्रधान कविता सहित कई लोग शामिल रहे।

