
पिथौरागढ़। हिंदू जागरण मंच के प्रांत सूचना प्रमुख दीपक तिवारी के नेतृत्व में जीआईसी क्षेत्र के युवाओं ने मेयर कल्पना देवलाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने जीआईसी के समीप क्रियाकर्म स्थल का निर्माण और डिग्री कॉलेज के समीप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि क्रिया कर्म स्थल और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए दोनों कार्य शीघ्र स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग उठाई। इस अवसर पर रोशन कांडपाल, अमन लुंठी, कमलेश आदि मौजूद रहे।

