
पिथौरागढ़। राय बहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को डॉ.आंबेडकर जयंती संयोजन समिति की ओर से गोपाल राम सिरौला की अध्यक्षता में डॉ.आंबेडकर वाचनालय में मुंशी हरि प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया। महेश मुरारी, धनीराम चन्याल सहित अन्य वक्ताओं ने मुंशी हरि प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनकी ओर से शिल्पकार समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। स्वच्छता में जनपद पिथौरागढ़ को 2024-25 में उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए नगर निगम पिथौरागढ़ के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, पर्यावरण पर्यवेक्षक विकास कुमार, पर्यावरण मित्र मुन्नी देवी को एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन की ओर से जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया। शिक्षक एआर दताल और बीआर कोहली के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बामसेफ, एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन, भीम आर्मी आदि संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

