पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड के सैमली गांव के लिए स्वीकृति के नौ साल बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान मीना द्विवेदी के नेतृत्व में सैमली के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सैमली गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग साल 2008 से लगातार उठाई गई। साल 2016 में सड़क स्वीकृत हुई। आज तक गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग और वन विभाग से कई बार पत्राचार कर चुके हैं इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव तक पहुंचने के लिए घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों को खड़ी चढ़ाई चढ़कर गांव तक पहुंचना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र सड़क नहीं बनने पर लोक निर्माण विभाग डीडीहाट में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। डीएम से मिलने वालों में पवन द्विवेदी, गिरीश द्विवेदी, पूर्व प्रधान जीवन द्विवेदी शामिल रहे।