पिथौरागढ़। कुछ दिनों पूर्व आपदा ग्रस्त गांव देवत पर आज एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया जिस, पर डेढ़ हजार पौधों को आरोपित किया गया। 130 पर्यावरण बटालियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया जिसमें बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों तथा क्षेत्र के आम जनमानस द्वारा वृक्षारोपण को पूर्ण किया गया। पर्यावरण बटालियन द्वारा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु पूर्व सैनिक संगठन से सहयोग की बात की गई थी जिस पर आज बड़ी संख्या पर लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण किया गया ,साथ ही साथ संगठन द्वारा क्षेत्र के आम जनमानस से भी लगाए गए पौधों को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करने की बात को कहा गया । ऐसे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाई गई पौधों की सुरक्षा बहुत जरूरी हो जाती है ताकि आने वाले कुछ सालों बाद जब यह बड़ा रूप लेंगे तो निश्चित तौर पर इस प्रकार के आपदाओं से निजात मिलेगी। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा बताया गया कि जनपद पर ऐसे आपदा या विकट स्थिति आने पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा भी एक रेस्क्यू टीम का गठन किया गया है जिस पर पर्वतारोह, रेस्क्यू, फर्स्ट एड पर दक्षता प्राप्त पूर्व सैनिकों को एक टीम के रूप में गठित किया गया है, जो कभी भी आपात स्थिति पर जल्द से राहत कार्य में शासन प्रशासन के साथ मदद तथा अपने अनुभव को साझा करने के लिए तैयार रहेगी। संगठन द्वारा शासन प्रशासन से भी इस टीम को रेस्क्यू के समय काम आने वाले जरूरी सामान इक्यूपमेंट को मुहैया करने की बात को कहा जाएगा ताकि किसी आपात स्थिति में पूर्व सैनिकों के माध्यम से भी स्थिति को संभाल जा सके। आज आयोजित इस कार्यक्रम पर 130 पर्यावरण बटालियन के उपकमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वी एस दानू साहब तथा अन्य सैनिकों के साथ पूर्व सैनिक संगठन से ना सु भोपाल सिंह साहब के नेतृत्व पर राजेंद्र कापड़ी,आनंद सिंह, महेश चंद,भगवान सिंह सेना मेडल,देवेंद्र सिंह,दीपक ऐरी,प्रकाश सिंह,राजेंद्र सिंह, भूप सिंह सहित कई पूर्व सैनिक तथा आम जन मानस मौजूद रहे। जय हिंद