
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत आज कीर्ति चक्र विजेता शहीद नायक गोपाल सिंह की 28वीं पुण्यतिथि पर शहीद के नाम पर स्थापित शहीद द्वार तथा शहीद की प्रतिमा स्थल पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद के परिवारजनों, ग्रामवासी ,जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक तथा सैन्य टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सीमांत के कनालीछीना विकासखंड के ख्वाकोट गांव निवासी गोपाल सिंह का जन्म 30 दिसंबर 1961 को उदय सिंह जी के घर पर हुआ था। 12 अगस्त 1981 को भारतीय सेना की 3 कुमाऊं राइफल पर देश सेवा के लिए चयनित होने के बाद वर्ष 1997 के जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान फतेहपुर गांव पर उग्रवादी गतिविधियों को रोकने का टास्क 3कुमाऊं को दिया गया। जिस पर यूनिट द्वारा ऑपरेशन के दौरान नायक गोपाल सिंह की टुकड़ी को इलाके के सर्च कर टास्क दिया गया, जिस पर उग्रवादियों द्वारा भारी मात्रा में गोलाबारी सुरू कर दी गई।अपनी जान की परवाह न करते हुए नायक गोपाल सिंह द्वारा तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया लेकिन अपने आप को गोलियों से नहीं बचा पाए और आज ही के दिन देश सेवा पर 29 अगस्त को देश के लिए बलिदान हो गए। इस पूरे ऑपरेशन पर छह आतंकवादी मारे गए थे ।उनकी वीरता को देखकर तत्कालीन राष्ट्रपति श्री के नारायनन जी द्वारा मरणोपरांत इन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। पिछले वर्ष ही शहीद द्वार को पूर्व सैनिक संगठन के प्रयासों से निर्मित किया गया था इसके साथ ही श्रीमती पुष्पा पोखरिया जी द्वारा शहीद स्मारक तथा शहीद की प्रतिमा को भी उक्त स्थान पर बना भव्य रूप दिया गया है, जो युगों युगों तक हर जनमानस को प्रेरणा देता रहेगा । आज पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज विपरीत मौसम पर भी जनपद मुख्यालय से सचिव रमेश सिंह महर साहब के नेतृत्व पर बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों द्वारा दूरस्थ क्षेत्र पर जाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिस पर सेना की 12 जम्मू एवं कश्मीर राइफल के लेफ्टिनेंट रवि लाल साहब के नेतृत्व पर आई सेना की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई,।वहीं ख्वाकोट क्षेत्र से कैप्टन दान गिरी साहब, 3 कुमाऊं रेजीमेंट के माध्यम से सु मेजर लक्ष्मण सिंह वाल्दिया पूर्व सैनिक संगठन देवलथल क्षेत्र के माध्यम से सू प्रयाग दत्त पांडे साहब तथा पूर्व सैनिक संगठन मुख्यालय के माध्यम से पूर्व सैनिक हेम सिंह साहब द्वारा पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। शहीद की वीरांगना श्रीमती पुष्पा पोखरिया जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिक संगठन के सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया । कहा गया कि पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से ही एक शहीद की वीरांगना होने का गर्व और त्याग का प्रतिरूप आज देखने को प्राप्त हुआ है। इसके साथी इस वर्षाकाल पर भारी भूस्खलन के कारण यह शहीद द्वारा भी खतरे की जद पर आ चुका है जिस पर अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो शहीद द्वार तथा स्मारक को अत्यधिक क्षति हो सकती है जिसके लिए आज शासन प्रशासन से भी संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की बात को कहा गया है। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा श्रीमती पुष्पा पोखरिया जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शहीद के जयकारों तथा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ इस कार्यक्रम को आज भव्य तौर से आयोजित किया गया। ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए, युवाओं के लिए एक प्रेरणा तथा ऐसे बलिदान को ,ऐसी वीरता को परिलक्षित करते हुए, देश सर्वोपरि का भाव प्रस्तुत करते है। आज इस कार्यक्रम पर सु शंकर सामंत, कृष्णा सिंह, नंदन सिंह, राजेंद्र धामी, महेश चंद,भूपेंद्र बोहरा शिव सिंह, देवाकर बोहरा, दयाल सिंह, हयात सिंह,सहित कई पूर्व सैनिक,क्षेत्रीय जनमानस तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन लक्ष्मण सिंह साहब द्वारा किया गया। जय हिंद

