हरिद्वार। हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में होटल सिग्नेचर के अंदर जिंदा जलने से हुई 25 वर्षीय जूनियर इंजीनियर मोहित कासनिया का आखिरी मेल परिवार को भीतर तक तोड़ गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि घटना से कुछ देर पहले छोटे भाई को भेजे मेल में मोहित ने लिखा कि भाई, अपना और मां-बाबूजी का ख्याल रखना। उसकी छह माह पहले सगाई हुई थी और शादी की तैयारियां चल रही थी।पुलिस की जांच में भी साफ हो गया कि जेई ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव राजस्थान लेकर रवाना हो गए। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोहित (25) पुत्र कैलाश कासनिया निवासी मेड़ता रोड नागौर राजस्थान पंजाब के बठिंडा में सीपीडब्ल्यूडी में अवर अभियंता (जेई) के पद पर तैनात था। उसने होटल सिग्नेचर के कमरे नंबर 403 में चेक-इन किया था। दोपहर बाद कमरे से धुआं उठने पर स्टाफ ने पुलिस को खबर दी। मास्टर चाबी से दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर मोहित का शव जली हुई हालत में फर्श पर पड़ा मिला था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात ही सामने आई थी। मोहित के परिजन और मंगेतर के पिता भी हरिद्वार पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहित की छह माह पहले ही सगाई हुई थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। आईआईटी रोपड़ से पढ़ाई करने के बाद सीपीडब्ल्यूडी बठिंडा में तैनात था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।