
पिथौरागढ़। लछैर के मां महाकाली के मंदिर में लगने वाले मेला धूमधाम से संपन्न हो गया है। विधायक मयूख महर ने मेले का उद्घाटन किया। मौसम खराब होने के बाद भी भारी संख्या में लोग मां महाकाली के दर्शनों के लिए पहुंचे। मेले को लेकर सुबह से ही लोगों में विशेष उत्साह रहा। मां महाकाली का डोला चिराली से उठा। इसके बाद माता का डोला छुरमलधार, दौली होते हुए लछैर स्थित महाकाली मंदिर पहुंचा। अवतरित देव डंगरियों ने श्रद्धालुओं को सुख स्मृद्धि का आशीर्वाद दिया। मेला संपन्न कराने में मेला कमेटी के अध्यक्ष उमेद सिंह खनका, पूर्व प्रधान कुंडल महर, प्रधान कुणाल खनका, बलदेव प्रसाद, विजय थापा, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

