
एसएसबी में तैनात मुनस्यारी निवासी एएसआई का निधन हो गया है। मुनस्यारी के खासियाबाड़ा ग्राम सभा के मपवालबाड़ा निवासी हरीश सिंह मपवाल उम्र 46 वर्ष एसएसबी में एएसआई के पद पर थे। इन दिनों उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में थी। दो दिन पूर्व उनका आकस्मिक निधन हो गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर मुनस्यारी के मपवालबाड़ा स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया। इसके बाद भदेली घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

