पिथौरागढ़।पहाड़ों पर भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वहीं अति वर्षा के कारण गरीब परिवारों के घरों पर संकट आ चुका है,ऐसी ही खबर जब पूर्व सैनिक संगठन तक पहुंची तो पूर्व सैनिकों द्वारा ऐसे लोगों की मदद हेतु जरूरी सुविधाओं को मुहैया करने के लिए प्रयास किया गया और ऐसे घरों को सुरक्षा प्रदान करने और पानी से बचाव हेतु घरों को कवर करने के लिए प्लास्टिक की पन्नियों को ऐसे परिवारों तक पहुंचाते हुए घरों को सुरक्षित किया गया। गुरुनां क्षेत्र पर कोई गरीब परिवारों के घरों की दयनीय स्थिति की जानकारी होने पर पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त ओझा साहब की मुहिम पर गरीब परिवारों को के घरों को सुरक्षित करने की मुहिम को संगठन द्वारा सदभावना अभियान के तहत चलाया गया जिस पर गुरनाक्षेत्र संयोजक कैप्टन उमेश फुलेरा साहब, कप्तान राजेंद्र सिंह साहब, महेंद्र सिंह साहब तथा तुलसी ओझा जी के माध्यम से जरूरी सामान उपलब्ध कराते हुए घरों को पॉलिसीट से कवर किया गया ताकि किसी जनहानि से बचा जा सके। संगठन द्वारा इस प्रकार के कार्यों को आगे भी आयोजित करते रहने की बात को कहा गया है साथ ही जनपद पर आपात स्थिति से निपटने हेतु QRT टीम के गठन किए जाने की बात को भी कहा गया है।वही इस प्रकार के लोगों को जरूरी सहायता सामग्री भी माहिया कराई जाएगी इसके लिए संगठन को अवगत कराने की बात को कहा गया है।