
पिथौरागढ़।आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षा व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आगामी कार्ययोजना निर्धारित की गई।जिलाधिकारी ने बैठक में आपदा से प्रभावित विद्यालय परिसंपत्तियों का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए गए। सभी विकासखंडों से तीन दिवस के भीतर फोटो एवं जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। क्लस्टर विद्यालयों की संभावनाओं एवं उनकी विजिबिलिटी पर चर्चा की गई। इस विषय पर पुनर्विचार कर विस्तृत रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 10 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की सूची तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। लगातार घट रही छात्र संख्या के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारियों को वैकल्पिक सुझावों सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दिनांक 08 नवम्बर को आयोजित जनसुनवाई के दौरान जनपद के सभी विकासखंडों से कक्षा 10वीं के टॉपर्स को पिथौरागढ़ आमंत्रित कर एक्सपोज़र कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज का अलग-अलग प्रस्तुतीकरण आगामी बैठक में करने के निर्देश दिए।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि “सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता एवं तत्परता से करें तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाएँ।”बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, खण्ड शिक्षा अधिकारी धारचूला राजेश अटवाल सहित अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

