
पदोन्नति स्थानांतरण सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया, जुलूस रामलीला मैदान टकाना से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए रामलीला मैदान सदर में समाप्त हुआ। पदोन्नति बहाल करो, स्थानांतरण बहाल करो, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करो कि तख्तियां हाथों में लेकर 300 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने जुलूस में प्रतिभाग किया सभी शिक्षक काली पट्टी बांधे हुए थे। जुलूस में राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावल मंत्री देवेश अवस्थी,जीवन चन्द्र जोशी, रितेश तिवारी, विक्रम दिगारी भूपेन्द्र चौहान, योगेश डिमरी, मोहित बिष्ट, प्रेम प्रकाश खर्कवाल, गंगा प्रसाद पंत, नीरज जोशी, अशोक सिंह, मनोज पाण्डेय, मोहन चन्द्र जोशी, प्रीति वर्मा, बीना जोशी, सुकीर्ति विनोद, रेखा चौहान आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

