
आज लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में समस्त छात्र नेताओं की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने परिसर की पूर्ण तालाबंदी कर विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।छात्र नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न किया जाना छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में 27 सितम्बर को चुनाव कराने की बात कही थी, परंतु आज तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है क्योंकि पिछले वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव आयोजित नहीं हुए थे, जिससे छात्रों की आवाज़ दबा दी गई थी। लगातार दो वर्षों से चुनाव न कराना लोकतांत्रिक परंपरा और छात्रों के अधिकारों की खुली अवहेलना है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मौजूद छात्र नेता –इंदर सिंह बथ्याल, दीपक जोशी, तिलक राज पाठक, राज मेहता, सुजल वर्मा, कुणाल सोन, साहिल बसेड़ा, शिवम् कांडपाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ।

