
पिथौरागढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी तथा क्षेत्राधिकारी धारचुला श्री के0एस0 रावत* के पर्यवेक्षण में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आज न्यायालय ने पुलिस कर्मी को ड्यूटी जाते समय धमकाने वाले आरोपी को अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।*मामले का विवरण* : दिनांक 07 फरवरी 2023 को प्रातः कां0 मनोज कुमार अपने निवास स्थान से पैदल सिमलगैर से पुलिस कार्यालय जा रहे थे। तभी सुनारगली में एक कपड़े की दुकान के पास से लक्ष्मी दत्त जोशी पुत्र चेत राम निवासी जाखनी, पुलिस लाइन पिथौरागढ़ द्वारा कां0 मनोज कुमार को गाली-गलौच व धमकी दी गई।कां0 मनोज कुमार द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।उक्त मामले की *उ0नि0 बसंत पंत* द्वारा उत्कृष्ट विवेचना कर आरोप पत्र दिनांक 13.11.2024 को न्यायालय में दाखिल किया गया। मामले की पैरवी *सहायक अभियोजन अधिकारी श्री रितेश वर्मा* द्वारा की गई।सुनवाई उपरान्त *न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) श्रीमती आरती सरोहा* ने अभियुक्त लक्ष्मी दत्त जोशी को 5 हजार रुपये अर्थदण्ड से दंडित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति में अभियुक्त को 2 माह का कारावास भुगतना होगा।*अभियुक्त का विवरण : लक्ष्मी दत्त जोशी पुत्र चेत राम निवासी जाखनी, पुलिस लाइन पिथौरागढ़**मीडिया सेल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पिथौरागढ़*

