
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पर्व पखवाड़ा का शुभारंभ आज जनपद पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर किया गया।इसके उपरांत जिलाधिकारी रामलीला मैदान पिथौरागढ़ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की, कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया तथा जन्मदिवस के अवसर पर जनता का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी एवं स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री का अभिभाषण श्रद्धा और धैर्यपूर्वक सुना।शिविर में उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनपद चौमुखी विकास की राह पर अग्रसर है और आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पेंशन योजनाएँ, आवास योजनाएँ, स्वरोजगार व कृषि से जुड़ी योजनाएँ, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पशुपालन, उद्यान, सामाजिक सुरक्षा, बीमा योजनाएँ, मनरेगा, स्वनिधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाए, मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएँ वितरित कीं। पशुपालन, उद्यान एवं अन्य विभागों ने लाभार्थियों को बीज, खाद, उपकरण आदि उपलब्ध कराए। समाज कल्याण एवं पंचायती राज विभाग ने भी शिविर में मौके पर सेवाएँ दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं एवं लाभार्थियों को विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जा रहे चेक एवं उपकरण भी वितरित किए।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मंजीत सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

