
पिथौरागढ़। शिलिंगिया प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।शुक्रवार को यहां महात्मा गांधी मार्ग स्थित पीएम हाउस में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने मृतक शिक्षक उमेश प्रकाश का पोस्टमार्टम किया। बता दें कि बीते रोज स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौटते समय शिक्षक उमेश अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। हादसे में उनकी मौत हो गई।


