पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी आज मानस ग्रुप आफ इस्टीट्यूशन्स द्वारा फ्रेशर्स पार्टी के एक भव्य समारोह में नागरिक अभिनन्दन किया गया । कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने कहा कि एक अति सामान्य परिवार से अपनी प्रतिभा एवं जज्बे के बलबूते पर ललित जोशी ने जो ऊंचाइयाँ हुई हैं वह युवाओं के लिए प्रेरणासपद है। कालेज के मार्केटिंग हैड अंशुल पंत ने ललित जोशी के सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कहा कि गोपाल बाबू गोस्वामी के बाद ललित जोशी ने जो लोकप्रियता हासिल की है वह अत्यन्त प्रेरणास्पद है। चेयरमैन डा0 अशोक पंत, प्रबन्ध निदेशक कंचनलता पंत ने सम्मान प्रतीक एवं शाल ओढ़ाकर ललित जोशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज के ब्रांड एम्बेसडर एवं सिने अभिनेता हेमन्त पाण्डे ने कहा कि मानस कालेज में फौजी ललित जोशी का सम्मान पूरे सीमान्त जनपद के लिए गौरव का विषय है ।अपने अभिनन्दन से अविभूत फौजी ललित मोहन जोशी ने कहा कि पिथौरागढ़ की माटी ने ही मुझे यह मुकाम दिया है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं इस माटी की सेवा में भरसक प्रयास कर सकूं । दो दिन चली इस फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थी ललित जोशी के साथ खूब थिरके तथा आनंद लिया ।

सिने अभिनेता हेमंत पाण्डे ने अपनी फिल्मों के हास्यात्मक अंशों से सबका मन जीत लिया। फ्रेशर्स पार्टी में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियों के आधार पर हर्षित भण्डारी को मिस्टर फ्रेशर तथा हर्षिता को मिस फ्रेशर का खिताब मिला। बी .एससी. आई .टी . द्वारा प्रस्तुत नेपाली सामूहिक नृत्य को स्टार परफारमेंस का खिताब मिला। उपरोक्त प्रतियोगिताओं के निर्णायक जूरी में कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया, सदानन्द भट्ट, कैलाश कुमार, यशवन्त महर, विप्लव भट्ट तथा नानू विष्ट थे।समारोह में कुमाउनी हास्य कलाकार जीवन दानू, मोटिवेशनल स्पीकर पंकज जीना, जनार्दन उप्रेती, प्रकाश जोशी, , दलीप वल्दिया, मीनू भट्ट, यशोदा पाठक, गजेन्द्र बोरा, संजीव मसीह, हेम चन्द्र पंत,सुनीता रावत, बेला भट्ट, लक्ष्मी चौहान, प्रकाशचंद , सुरेन्द्र बोरा समेत अनेक संभ्रांत लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन तृतीय समेस्टर के छात्र छात्राओं सहित योगेश भट्ट एवं जनार्दन उप्रेती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।