
पिथौरागढ़।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती (02 अक्टूबर) तक “सेवा पर्व पखवाड़ा” का आयोजन जनपद पिथौरागढ़ में विविध गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार गतिविधियां तथा स्वच्छता अभियान निरंतर जारी हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में और जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के मार्गदर्शन एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से जिलेभर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। नगर स्तर पर आम जनता को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और जनसेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में नालियों की सफाई, कूड़ा प्रबंधन, पेयजल स्रोतों की स्वच्छता, तथा विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकारी योजनाओं की जानकारी को भी इस पखवाड़े से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है।यह अभियान 02 अक्टूबर तक जिले के प्रत्येक विकासखंड, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर चलता रहेगा।


