पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड की चार सड़कें पिछले तीन माह से यातायात के लिए बंद हैं। गांवों से घायल व बीमारों को उपचार के लिए पैदल रास्तों से डोली में रखकर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। बंद सड़कों को नहीं खोलने से नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि मोती घाट – गोल्फा, चीलम धार से क्वीरिजिमिया, झापुली से तोमिक और झापुली से बोना सड़कें तीन माह से बंद हैं। उन्होंने ग्राम सभा बोना और गोल्फा के आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापन कर मुआवजा देने, ग्राम सभा धापा और ग्राम सभा जोशा के तोक लोड़खेत के आपदा प्रभावित परिवारों को दूसरी किस्त की धनराशि आवंटित करने, ग्राम सभा जोशा गांधीनगर के चुवार पानी के आपदा प्रभावित परिवारों को दूसरी किस्त देने की मांग की है।समस्याओं का निराकरण 10 दिन के भीतर न होने पर पहली नवंबर से तहसील मुनस्यारी में क्रमिक अनशन किया जाएगा।