
पिथौरागढ़। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा जनपद पिथौरागढ़ पर पूर्व सैनिक संगठन के साथ एक जागरूकता शिविर का आज पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय पर सफल आयोजन किया गया था जिस पर बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों मातृशक्ति तथा युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग से आए हुए सहायक निदेशक जितेंद्र मलिक जी तथा सहायक निदेशक राकेश कुमार जी द्वारा विभाग के माध्यम से चलाई जाने वाले कई योजनाओं से पूर्व सैनिकों को अवगत कराया गया तथा साथ ही यह जानकारी भी दी गई की पूर्व में चयनित प्रतिभागी 20 लोगो को 4 दौना पत्तल मशीन तथा 35 चयनित प्रतिभागियों को 350 मौन बॉक्स जनपद पिथौरागढ़ को बाटे जाएंगे जो कि विभाग के माध्यम से 80 से 90% सब्सिडी के साथ इन्हें जनपद पिथौरागढ़ के प्रतिभागियों को दिया जाएगा। इस पहाड़ी जनपद पर इस प्रकार का यह पहला उपक्रम होगा। इसके साथ ही उद्योग विभाग से आए सहायक प्रबंधक भगवती अवस्थी जी द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से पूर्व सैनिकों तथा लोगों को अवगत किया गया । इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व सैनिकों में ख़ाशा उत्साह था जिसके लिए पूर्व सैनिक डीडीहाट, थल, मुवानी,देवलथल से भी इस जागरूकता शिविर पर प्रतिभाग करते हुए इन सुविधाओं की जानकारी को प्राप्त किया गया। आयोग द्वारा बताया गया कि जल्द ही पिथौरागढ़ पर अन्य कोर्स को आयोजित किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के माध्यमों से जोड़ा जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए ऐसे कार्यक्रम को पूर्व सैनिकों हेतु आयोजित करने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया गया साथ ही जनपद पर पूर्व सैनिकों के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र पर एक नई कड़ी को जोड़ने तथा इसके सार्थक परिणाम जल्द ही जनपद पर दिखाई देने की बात को कहा गया। बैठक पर सभी लोगों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का धन्यवाद भी प्रस्तुत किया गया । पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया वहीं खादी एवं ग्राम उद्योग द्वारा भी पूर्व सैनिक संगठन, सचिव रमेश सिंह महर, पूर्व सैनिक पत्रकार जीवन सिंह, भगवती प्रसाद जी,मनोज जी को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। आज के इस सफल जागरूकता कार्यक्रम पर शंकर सिंह सामंत,किशन सिंह,उमेश फुलेरा,लक्ष्मण थापा,त्रिलोक सिंह,सुंदर सिंह, श्याम विश्वकर्मा, देवेंद्र दिगारी, दीपक ऐरी,बलवंत सिंह,प्रमिला बोरा सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव रमेश सिंह महर द्वारा किया गया.


