डीडीहाट विकासखंड के जौरासी स्थित बालक देवता के मंदिर में शनिवार को मेला लगा। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। डोले पर सवार बालक देवता ने लोगों सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। शनिवार को आयोजित बालक देवता मंदिर के मेले का शुभारंभ डीडीहाट के ब्लाक प्रमुख नरेंद्र धामी ने किया। जौरासी, दुर्लेख, अजेड़ा, ननकुड़ी, झेलता, लखतीगांव, जमतड़, बजानी, लीमा, नाखोली आदि गांवों से जातें निकली। ढोल नगाड़ों और बालक देवता के जयकारों के साथ यह जातें बालक देवता के मंदिर पहुंची। मंदिर में मौजूद महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं ने फूल और अक्षत से पूजा अर्चना की। पंडित नीलाधर उप्रेती और प्रकाश उप्रेती ने मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कराई।