
पिथौरागढ़ । पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिस पर बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों और मातृ शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया ।संगठन द्वारा बैठक पर भविष्य के कार्यक्रमों को तय करने तथा त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, साथ ही पदाधिकारीओ का चुनाव भी मतदान के माध्यम से पूर्ण किया गया। आज संपन्न हुए चुनाव पर मतपत्र के माध्यम से चुनाव निर्णय को घोषित किया गया जिस पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी के पदों हेतु चुनाव संपन्न किए गए, पहली बार चुनाव के माध्यम से पदाधिकारी के चयन हेतु पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह देखा गया। चुनाव पारदर्शी तथा स्वच्छ रूप से हो सके इसके लिए संगठन के वरिष्ठ सलाहकार दिवाकर बोहरा साहब तथा श्याम विश्वकर्मा साहब द्वारा चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। चुनाव में मतदान के आधार पर मीडिया प्रभारी कैप्टन विक्रम सिंह सेना मेडल साहब, कोषाध्यक्ष नायब सूबेदार श्याम विश्वकर्मा, उपकोषाध्यक्ष ना.सूबेदार देवेंद्र दिगारी साहब, सचिव कैप्टन दयाल सिंह साहब, उपसचिव कैप्टन ललित मोहन सिंह सेना मेडल साहब, उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर तथा कैप्टन लक्ष्मण सिंह देवपा साहब तथा अध्यक्ष पद हेतु पूर्व सैनिक मयुख भट्ट साहब विजय घोषित किए गए। सभी पूर्व सैनिकों द्वारा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया तथा चयनित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गई। चुने गए सभी पदाधिकारी द्वारा भविष्य में भी पूर्व सैनिकों आश्रितों वीरांगनाओं के हितों में कार्य करने के साथ-साथ समाज के हितों के लिए भी हर समय तैयार रहने की बात को कहा गया। संगठन द्वारा अवगत किया गया कि सभी नवनिर्माण निर्वाचित पदाधिकारीओ का शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। त्रैमासिक बैठक पर श्रीमती दीपा जोशी जी, श्रीमती प्रमिला बोहरा जी, श्रीमती दीपा चुफाल जी ,कैप्टेन उमेश फुलेरा, धर्म रसूनी,हयात सिंह, भोपाल सिंह,शेर सिंह, गिरधर सिंह खनका सहित संगठन के धर्म गुरु नबीन गुरुरानी सामिल रहे ।


