पिथौरागढ़। आज कलेक्ट्रेट सभागार, पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में एनसीऑर्ड (NCORD) एवं राजस्व-पुलिस समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जनपद में अवैध रूप से की जा रही अफीम, खसखस, पोस्त एवं भांग की खेती पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं कार्यवाही की समीक्षा करना था।

बैठक में जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भांग की खेती, ड्रग्स की अवैध बिक्री तथा नशे से संबंधित गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें तथा किसी भी सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने अवगत कराया कि जनपद में नशे का एक संगठित तंत्र सक्रिय है, जो छोटे-छोटे पॉकेट्स में सप्लाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है तथा सभी चेकपोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि भूमि पर खेती न होने के कारण कई स्थानों पर भांग की खेती को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर प्रभावी कार्यवाही करें एवं नशे के कारोबार पर पैनी नजर रखें।मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी विद्यालयों में नशामुक्ति एवं जनजागरूकता अभियान निरंतर चलाए जाएं — जिसमें नुक्कड़ नाटक, छात्रों की काउंसलिंग तथा अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि प्रतिबंधित दवाइयों की सूची तैयार कर संबंधित संस्थानों को उपलब्ध कराई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि नेपाल सीमा से ऐसी दवाइयों का प्रवेश जनपद में न हो।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा नशे में प्रयुक्त दवाइयों की प्रिस्क्रिप्शन को नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए और मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 की जानकारी साझा की।जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि नशामुक्ति केंद्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए तथा युवाओं के बीच क्रिकेट मैच, बाइक रैली और अन्य जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ऑडिटोरियम में “ड्रग-फ्री जनपद” थीम पर स्टालों के माध्यम से विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।साथ ही, डी.एफ.ओ. वन विभाग को निर्देशित किया गया कि वन विभागीय भूमि पर अवैध भांग या अन्य मादक पदार्थों की खेती पर विशेष निगरानी रखी जाए।

बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह,एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. नवियाल, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., समाज कल्याण, आबकारी विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।