
गोपेश्वर। चमोली व रुद्रप्रयाग में रविवार को भालुओं के हमले में तीन महिलाएं घायल हो गईं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से भालुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

चमोली में पोखरी के गुनियाला गांव की रुचि देवी (28 वर्ष) पत्नी मनोज कुमार रविवार को धमतोली के जंगल में घास काटने गई थीं। इस दौरान भालू ने उन पर हमला बोल दिया। साथ की महिलाओं के शोर मचाने पर भालू भाग गया। घायल रुचि को सीएचसी पोखरी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रुचि को घर भेज दिया गया। उनके सिर और पेट पर चोटें आई हैं।दूसरी घटना, रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के बनियाड़ी गांव में हुई।
यहां घास काट रही मीना देवी (50 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह नेगी पर भालू ने हमला कर दिया। उनके साथ ही घास काट रहीं लक्ष्मी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह उन्हें बचाने गईं। इस दौरान भालू ने लक्ष्मी को भी घायल कर दिया। हालांकि मीना देवी और लक्ष्मी देवी की चीख-पुकार के बाद भालू जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया। वन विभाग ने घायलों को मुआवजा देने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही है।

