पिथौरागढ़। डीएम भटगांई का औचक निरीक्षण — लापरवाही पर लगाई फटकार, बोले ‘ढिलाई बर्दाश्त नहीं

कनालीछीना ब्लॉक निरीक्षण में डीएम सख्त — लापरवाही पर जताई नाराज़गी, पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकासखंड कनालीछीना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने उदासीनता और शिथिलता पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि — “सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अपारदर्शिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नाम पट्टिका मेज के आगे अनिवार्य रूप से लगाएं, ताकि जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को पहचान में सुविधा हो।साथ ही, शिकायत/सुझाव पेटी ब्लॉक कार्यालय में तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे जनता अपनी शिकायतें सीधे प्रशासन तक पहुँचा सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कनालीछीना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता तथा स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक निस्तारण व पृथक्करण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।डीएम भटगांई ने कहा कि यह निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता, जनसुविधा एवं उत्तरदायित्व की कसौटी है। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एसडीम गंगोलीहाट यशवीर सिंह, सीओ धारचूला संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।