पिथौरागढ़। आगामी 14 नवम्बर से शुरू होने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में डॉ. सैनी ने मेले को भव्य, व्यवस्थित एवं पारंपरिक स्वरूप में आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी धारचूला जितेन्द्र वर्मा को मेला कार्यक्रम निर्धारण एवं संचालन समिति तत्काल गठित करने के निर्देश दिए।सीडीओ ने कहा कि दुकानें व स्टॉल समय पर आवंटित किए जाएं, मूल्य निर्धारण पारदर्शी हो, तथा स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, वस्त्रों और खाद्य सामग्री को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए।उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जनकल्याणकारी स्टॉल स्थापित करें, जिनमें आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पर्यटन, कृषि, और अन्य लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाई जाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष नबियाल को मेले में चिकित्सा स्टॉल स्थापित करने तथा डॉक्टरों की मौके पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। डॉ. सैनी ने आवश्यक कैमरों की संख्या और अनुमानित लागत का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा।सीडीओ ने कहा कि मेले में पार्किंग, यातायात, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, शौचालय एवं स्वच्छता की व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं। नगर पालिका एवं जिला पंचायत को मेले से पहले और दौरान हर दो दिन में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।उन्होंने मेले में एक रीडिंग क्लब स्थापित करने का सुझाव दिया, जिसमें समाचार पत्र और पुस्तकें उपलब्ध हो। साथ ही, खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए एसडीएम धारचूला को समिति गठित करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को स्टॉल में कॉमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने एसएसबी को आपदा प्रबंधन एवं भवन निर्माण संबंधी जानकारी हेतु एक विशेष स्टॉल स्थापित करने के निर्देश भी दिए।बैठक के अंत में डॉ. सैनी ने कहा “जौलजीबी मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसकी परंपरा और गौरव को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”उन्होंने मेला संचालन में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने और प्लास्टिक को कम इस्तेमाल करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।