पिथौरागढ़।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के कक्षा 6 के आदित्य कोहली और कक्षा 9 के उमेश नेगी, दीपेंद्र नेगी, रोशन तिवारी और पूनम कोहली ने उत्तीर्ण कर छात्रवृति के लिए चयनित हुए हैं।इन बच्चों का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया। अब इन बच्चों को मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति प्रति वर्ष मिलेगी।इसके लिए उनके द्वारा ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से और कक्षा शिक्षण के अतिरिक्त शिक्षण कर बच्चों की तैयारी कराई गई।बच्चों की सफलता पर विधालय में खुशी का माहौल है।। विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, हीरा बल्लभ भट्ट सहित समस्त अध्यापकों,अभिभावकों ने मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं, और खुशी व्यक्त की है।