पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता निबंध लेखन व चित्र लेखन प्रतियोगिता के साथी राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।ओलंपियाड का आयोजन साइंस सर्विसेज आफ सोसायटी उत्तराखंड द्वारा किया गया। कुलदीप सिंह रावत जी के तत्वावधान में ओलंपियाड का आयोजन पिथौरागढ़ के स्कूलों में किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिताओं ओलंपियाड प्रतियोगिता में शोर वैली स्कूल की यशस्वी जोशी जीजीआईसी एंचोली की कुमारी आरती बोहरा और प्रियंका सिटी के साथी मल्लिकार्जुन स्कूल से रश्मि जोशी प्राची देओपा राजवीर सिंह और योगिता बसेड़ा उसी के साथ जीजीआईसी मूनाकोट की अंजलि भट्ट और प्रतिज्ञा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तरीय की थी इस वजह से इसमें 15 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार दिया गया ।इन बच्चों ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा निबंध व चित्रकला के माध्यम से अंतरिक्ष की उड़ान विषय पर सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की उसके साथ ही ओलंपियाड की तीनों राउंड में इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
