पिथौरागढ़। ऋषिकेश में आयोजित स्टेट कराटे प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शामिल स्व.श्रीमती भावना गुलेरिया मैमोरियल पब्लिक स्कूल तिलढुकरी के दो छात्रों प्रतीक बिष्ट और अमन सिंह ने सिल्वर मेडल जीते। दोनों छठी कक्षा के छात्र हैं।

मेडल जीतने के बाद विद्यालय पहुंचे दोनों छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रिटायर्ड ले.कर्नल एसपी गुलेरिया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में खेलों के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। छात्र अपने बेहतर प्रदर्शन से खेलों में भी कॅरियर बना सकते हैं। स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।