पिथौरागढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ के कार्यकर्ताओं ने परिषद कार्यालय में बैठक कर मतदाता जागरुक अभियान की शुरुआत की।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहित ओझा, विभाग प्रमुख नीरज पाठक, जिला संयोजक अशोक उप्रेती, जिला सह संयोजक इंदर बथियाल, नगर मंत्री पीयूष उप्रेती, कुणाल, हर्षित, प्रियांशु, रवीना, प्रियांशी, सपना, कपिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रतिष्ठानों में जाकर मतदाता जागरूक अभियान के पर्चे बांटें और सभी लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में वोट करने की अपील की।