पिथौरागढ़ ।जनपद मुख्यालय पिथौरागढ़ से लगे बिण गांव पर कल एक बार फिर बधाईयों का ताता लग गया जब इस गांव की सैन्य परंपरा को निभाते हुए तीसरी पीढ़ी पर सैन्य अधिकारी के रूप में ध्रुव सिंह महर द्वारा अपनी ट्रेनिंग पूर्ण सैन्य अधिकारी बन कर अपने ही पिता कर्नल महिपाल सिंह महर की यूनिट 2/5 गोरखा राइफल पर कमीशन प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट ध्रुव सिंह महर एक ऐसे परिवार में जन्मे जहां यूनिफॉर्म का सम्मान दिलों में बस चुका था, ध्रुव को प्रेरणा घर से ही मिली। पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ठ सदस्य उनके दादा जी वारंट ऑफिसर नंदन सिंह महर, भारतीय वायुसेना में सेवा कर चुके है, वही उनके पिता, कर्नल महिपाल सिंह महर, 2/5 गोरखा राइफल्स के एक विशिष्ट अधिकारी हैं, जिन्होंने समर्पण और नेतृत्व की मिसाल पेश की।ध्रुव के बड़े भाई, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रतीक सिंह महर भारतीय वायुसेना में गर्व से सेवा दे रहे हैं, जबकि उनके चाचा, कैप्टन के. पी. एस. महर, वीएसएम, भारतीय नौसेना में अपना नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट ध्रुव महर तथा परिवार को शुभकामनाएं तथा बधाई प्रेषित की गई है। जय हिंद