शिकारियों पर चला कानून का डंडा: एस0ओ0जी0–वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव* के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी* के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया गया।दिनांक 16.12.2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कालसिनकटिया क्षेत्र में संयुक्त टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति विशाल सिंह निवासी बांस मैतोली, जनपद पिथौरागढ़ को जंगली हिरन (कांकड़) के मांस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से जंगली हिरन का शिकार करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त द्वारा शिकार में प्रयुक्त बंदूक को भी मौके से जब्त किया गया।इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध वन विभाग द्वारा धारा 2/9/51(1)/39/50/52 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रचलित है।इस संयुक्त कार्रवाई से वन्यजीव अपराधियों में हड़कंप मच गया है।पिथौरागढ़ पुलिस एवं वन विभाग द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि वन्यजीवों के शिकार व अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।🔹 *एस0ओ0जी0 टीम:*हेड कांस्टेबल श्री दीपक खनका,कांस्टेबल गोविन्द रौतेला,कांस्टेबल सोनू कार्की🔹 *वन विभाग टीम:*श्री कुणाल बिष्ट (अपराजिक अनुभाग अधिकारी, चंडाक),श्री नवीन चंद्र जोशी (बीट अधिकारी),श्री गिरीश चंद्र (बीट अधिकारी),श्रीमती प्रियंका पंत (बीट अधिकारी),श्री महेंद्र अधिकारी (बीट अधिकारी),चालक निरंजन कन्याल*मीडिया सैल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*