पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव (IPS)की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी एवं मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।Best Employee of the Month – उ0नि0 कमलेश जोशी व हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह अन्य सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी –उ0नि0 पुलिस दूरसंचार मनीषा पन्त, अपर उ0नि0 भुवन राम आर्या, अपर उ0नि0 कैलाश सिंह, अपर उ0नि0 सौरभ श्रीकान्त, हे0 का0 दीपक खनका, हे0 का0 दिनेश कुमार, हे0 का0 पुष्कर पन्त, हे0 का0 भूपेन्द्र सिंह, हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, हे0 का0 दीपक सिंह, एल.एफ.एम. महेश कनवाल, का0 विरेन्द्र यादव, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 गोविन्द सिंह, का0 सोनू कार्की, का0 नीरज भोज, फायरमैन कपिल मनराल, फायरमैन जयपाल सिंह, म0 का0 भावना कापड़ी, होमगार्ड गुलाब सिंह । *गोष्ठी के प्रमुख बिंदु –*🔹 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं का समाधान।🔹 थानावार लंबित विवेचनाओं की समीक्षा एवं त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश।🔹 ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों पर कार्यवाही व जनजागरूकता।🔹 ट्रैफिक रूल तोड़ने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान।🔹 बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करना।🔹 चोरी झपटमारी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत आम जन की सुरक्षा हेतु सतर्कता।🔹 सोशल मीडिया पर भ्रामक/अवैधानिक पोस्ट करने वालों पर कड़ी निगरानी।इस अवसर पर *सीओ पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री राकेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला* सहित जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।