पिथौरागढ़। बेरीनाग नगर क्षेत्र में लम्बे समय से बंदरों और लंगूरों का आंतक बना हुआ है पूर्व में कई स्कूली बच्चों, वृद्ध और महिलाओं काट कर घायल कर दिया है।

इन दिनों नगर के विभिन्न क्षेत्रों लंगूर और बंदरों का आंतक बना हुआ है पिछले एक सप्ताह में चौक बाजार, ट्रेजरी लाइन, जवाहर चौक, नागदेव वार्ड में लंगूरों और बंदरों ने बच्चों और परिजनों पर हमला कर घायल कर दिया है। वही लंगूर और बंदरों के आंतक से परिजन बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं ।एक पखवाड़ा पूर्व तहसील में डीएम आशीष भटगांई के सामने व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत लंगूरों ओर बंदरों के आंतक और लगातार बच्चों को काटने की शिकायत की थी और इस पर रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर डीएम ने वन विभाग और नगरपालिका से संयुक्त अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर नगर के कटखने बंदरों और लंगूरों को पकडने के आदेश दिए थे, लेकिन डीएम के आदेश के एक सप्ताह के बाद भी नगरपालिका और वन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत आक्रोश जताया है और शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह ने बताया कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लंगूर और बंदरों का आंतक बना हुआ है जिस पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है यदि शीघ्र बंदरों और लंगूरों को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीण को साथ लेकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
चंदा मेहरा वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग -बंदरों और लंगूरों को पकड़ने के लिए डिवीजन कार्यालय में बता दिया है अभी एक टीम पिथौरागढ़ में पकड़ रही है उसके बाद बेरीनाग में टीम को बुलाकर पकड़ा जायेगा।
भगवती प्रसाद पाण्डेय ईओ नगर पालिका बेरीनाग – नगरपालिका के पास बंदर लंगूर पकडने के लिए कोई संसाधन नहीं है जिस संदर्भ वन विभाग को अवगत करा दिया गया है।