देहरादून/ पिथौरागढ़। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एक बेटी की जान जाने के बाद भी भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने में लगी रही। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की।

पिथौरागढ़ में भी अंकिता हत्याकांड के मामले में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। नगर के गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी ने सभा को संबाेधित किया। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की। इसके बाद गांधी चौक से सिल्थाम तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में कांग्रेसियों के साथ ही युवा भी शामिल रहे।