पिथौरागढ़। कोतवाली बेरीनाग पुलिस को एक व्यक्ति बेरीनाग कस्बे में इधर-उधर भटकते हुए मिला, जिससे पूछताछ करने पर वह अपनी सही जानकारी पुलिस को नहीं बता पा रहा था। मामले की संदिग्धता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेरीनाग नरेश कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश सिंह द्वारा उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम पूरन सिंह पुत्र सत्यप्रकाश है, जो ग्राम बिन्दौरा प्रसपुर, जिला बाराबंकी (उ0प्र0) का निवासी है।
पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित थाने से संपर्क किया गया, जिसमें जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति दिनांक 22.03.2025 को अपने घर से ग्राम चकिया बारात में जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। इस संबंध में थाना कुर्सी, जिला बाराबंकी में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।
उसके पिता द्वारा बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
इसके बाद कोतवाली बेरीनाग पुलिस द्वारा थाना कुर्सी से संपर्क कर पुलिस टीम एवं परिजनों को बुलाया गया और सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

