पिथौरागढ़। चंडाक रोड स्थित वरदानी पार्क के बाहर से एक जीप 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी । इस हादसे में मोहित जोशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
1:35 बजे कमांडर जीप बरदानी पार्क के गेट के समीप से अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़कने के बाद नीचे सड़क पर जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में घायल हुए युवकों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मोहित जोशी 28 भवानीगंज पिथौरागढ़ को मृत घोषित कर दिया। पौंण निवासी घायल विनय वल्दिया का उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। इधर लोगों ने इस सड़क पर किनारे क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है।