पिथौरागढ़। जनसुनवाई दिवस में उमड़ा जनसैलाब, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

*जनसुनवाई दिवस: जिलाधिकारी ने नागरिकों की समस्याओं पर की त्वरित कार्रवाई*

जनसुनवाई के साथ विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाही पर सख्त रुख*प्रत्येक सोमवार को जनपद मुख्यालय में आयोजित होने वाले जनसुनवाई दिवस की अध्यक्षता आज जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई द्वारा की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपद के दूरस्थ एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याएँ समाधान हेतु जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।जनसुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित भूमि विवाद, सीमांकन एवं नामांतरण के प्रकरण, गांधी चौक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग, ऐचोली डाकघर में नागरिकों के बैठने, लिखने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, निर्धन परिवारों हेतु आर्थिक सहायता, ग्रामीण एवं शहरी सड़कों की मरम्मत, विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याएँ, पेयजल संकट, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी विषयों से संबंधित समस्याएँ दर्ज कराई गईं।जिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई के दौरान अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा जिन समस्याओं का तत्काल निस्तारण संभव नहीं था, उनके शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए तथा इसकी प्रगति से संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने कहा कि जनसुनवाई प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है। जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित, पारदर्शी एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए तथा तय समयसीमा के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों में विभागीय समन्वय की आवश्यकता है, उनमें आपसी तालमेल स्थापित कर समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए,।जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टुंडी बारमौ में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष जोर देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों का प्रत्यक्ष लाभ आम जनता तक पहुँचना चाहिए तथा कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी।जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री मनजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. ह्यांकी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी श्रीमती रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।